Ranbankure: समुद्र में ट्रायल के लिए उतरा Aircraft Carrier IAC-Vikrant, जानें खासियत |वनइंडिया हिंदी

2021-08-05 85

The Indigenous Aircraft Carrier (IAC) 1, which will be called INS Vikrant once it enters service with the Indian Navy about a year from now, started sea trials one of the last phases of trials on Wednesday. What is this warship, and why is this project important for the country? Watch video,

Ranbankure में आज बात करेंगे स्वदेशी एयरक्राफ्ट करियर IAC-1 Vikrant की. जिसका समुद्र में ट्रायल शुरू हो गया है. ये देश में निर्मित सबसे विशालकाय युद्धपोत है. जो न सिर्फ China के लिए चिंता खड़ी करेगा बल्कि मौका आने पर सबक भी खिखाएगा. Indian Navy ने इस मौके को देश के लिए गौरवान्वित करने वाला और ऐतिहासिक दिन बताया. इसके साथ ही भारत उन चुनिंदा देशों में शुमार हो गया है जिनके पास स्वदेशी अत्याधुनिक विमानवाहक पोत तैयार करने की विशिष्ट क्षमता है. देखें वीडियो

#Ranbankure #INSVikrant